कांग्रेस मुख्यालय में युवा कांग्रेस की प्रेस वार्ता, अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर सरकार पर तीखा हमला

कांग्रेस मुख्यालय में युवा कांग्रेस की प्रेस वार्ता, अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर सरकार पर तीखा हमला

स्थान : देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में युवा कांग्रेस ने अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर भाजपा और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के सवाल पर भाजपा सरकार की मंशा साफ नहीं दिख रही है और पूरे मामले को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान युवा कांग्रेस ने दावा किया कि देश में महिलाओं के उत्पीड़न के आरोपों का सामना करने वाले सबसे अधिक 54 सांसद और विधायक भाजपा से जुड़े हुए हैं। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह आंकड़ा अपने आप में भाजपा के कथित “नारी सम्मान” के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है।

युवा कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति से जुड़े एक बयान का भी जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में भाजपा के नेता और उनके परिजन लगातार विवादों में घिरे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद पार्टी की ओर से कोई ठोस और नैतिक कार्रवाई देखने को नहीं मिलती।

प्रेस वार्ता में पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम भी लिया गया, जिन पर महिला उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। युवा कांग्रेस ने कहा कि ऐसे मामलों में भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आता है, जहां एक ओर महिला सुरक्षा की बात की जाती है और दूसरी ओर आरोपों से घिरे नेताओं को संरक्षण दिया जाता है।

युवा कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी प्रकरण में भी सरकार प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने मांग की कि मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

प्रेस वार्ता के अंत में युवा कांग्रेस ने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलता, तब तक पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी और सरकार की कथनी-करनी के अंतर को जनता के सामने लाती रहेगी।