गंगनहर में डूबा युवक, दो दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों की उम्मीदें बरकरार

गंगनहर में डूबा युवक, दो दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों की उम्मीदें बरकरार

स्थान : रुड़की
ब्यूरो रिपोर्ट

गंगनहर ने एक बार फिर एक हंसते-खेलते परिवार का चिराग निगल लिया। मेवड़ मार्ग स्थित गंगनहर में डूबे युवक का दो दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। जल पुलिस, कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं, लेकिन परिजनों की बेचैनी कम होने का नाम नहीं ले रही है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से वृंदावन निवासी नेम सिंह भाटी अपने परिवार के साथ रुड़की के गणेशपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं। परिवार में एक बेटा ईशांत और एक बेटी है। बीते बृहस्पतिवार दोपहर ईशांत अपने दो दोस्तों के साथ मेवड़ मार्ग स्थित गंगनहर की पटरी पर बैठकर कुछ खा रहा था।

इसी दौरान हाथ धोने के लिए ईशांत नहर में उतरा, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगनहर के तेज बहाव में बह गया। घटना होते ही वहां मौजूद दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।

सूचना मिलते ही जल पुलिस और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल सर्च अभियान शुरू किया गया। बाद में एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। गोताखोरों और रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार गंगनहर में युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां-बाप अपने बेटे की सलामती की आस लगाए लगातार नहर किनारे बैठे हुए हैं। परिजनों का दर्द देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो जा रही हैं। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के सुरक्षित मिलने की दुआ कर रहे हैं।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि दो दिन पहले एक युवक गंगनहर में डूबा था। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। युवक की तलाश जारी है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

फिलहाल प्रशासन की टीमें लगातार गंगनहर में युवक की तलाश में जुटी हुई हैं। वहीं परिजन अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनका बेटा किसी तरह सुरक्षित मिल जाएगा।