चील की जान बचाने वाला नायक: आस मोहम्मद की बहादुरी, चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

चील की जान बचाने वाला नायक: आस मोहम्मद की बहादुरी, चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी

लोकेशन : लंढौरा
ब्यूरो रिपोर्ट

कस्बा लंढौरा में इंसानियत की मिसाल उस वक्त देखने को मिली, जब एक चील करीब 30 फीट ऊंचे पेड़ पर चाइनीज मांझे में फंसकर तड़प रही थी।

आसपास मौजूद लोग उसे देखते रहे, लेकिन मूंगफली बेचने वाले आस मोहम्मद ने बिना किसी डर के साहस दिखाया। वे तुरंत पेड़ पर चढ़े और कड़ी मशक्कत के बाद चील को चाइनीज मांझे से सुरक्षित मुक्त कराया।

आस मोहम्मद की इस बहादुरी से पक्षी की जान बच गई और उसे आज़ाद कर दिया गया। उनके इस सराहनीय कार्य की स्थानीय लोगों ने खूब प्रशंसा की और इसे इंसानियत की सच्ची मिसाल बताया।

वहीं, हरिद्वार पुलिस भी चाइनीज मांझे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है। पुलिस लोगों को इसके दुष्प्रभाव—पक्षियों, जानवरों और इंसानों के लिए जानलेवा खतरे—के बारे में लगातार जानकारी दे रही है।

कुछ दिन पहले लंढौरा पुलिस ने कस्बे में अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक चरखियां एक दुकान से बरामद की थीं, जिन्हें बाद में नष्ट कर दिया गया। संबंधित दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की गई।

प्रशासन और पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे चाइनीज मांझे का इस्तेमाल न करें और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत दें, ताकि पक्षियों व आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।