धूमधाम से मनाया गया संगम ट्रस्ट का 11वां स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया गया संगम ट्रस्ट का 11वां स्थापना दिवस

स्थान ; देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर संगम ट्रस्ट ने अपना 11वां स्थापना दिवस धूमधाम और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया। वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए संगम ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि “सांस्कृतिक विरासत को जोड़ने और समाज को एक सूत्र में पिरोने का नाम ही संगम है।” उन्होंने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगम ट्रस्ट सामाजिक कार्यों के साथ-साथ संस्कारों और संस्कृति के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

कार्यक्रम में लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने संगम ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए समाजसेवा को और सशक्त करने का आह्वान किया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जिन उद्देश्यों के साथ संगम ट्रस्ट की स्थापना की गई थी, उनका ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन किया जा रहा है और भविष्य में भी यह कार्य जारी रहेगा।

संगम ट्रस्ट के सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने ट्रस्ट की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार संगठन जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा रहा है। वहीं पूर्व आईजी पुष्पक ज्योति ने कहा कि “जैसा नाम, वैसा काम—संगम वास्तव में समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है।”
गगन श्रीवास्तव ने संस्कृति संरक्षण के प्रयासों को अतुलनीय बताया, जबकि पूर्व राज्यमंत्री राजकुमार पुरोहित ने अपने अनुभव साझा करते हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रदेश की समृद्धि और विकास से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई और उपस्थित अतिथियों ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “संगम रत्न” सम्मान प्रदान किया गया। वर्ष 2025 का संगम रत्न सम्मान डॉ. नील कमल को दिया गया।

कार्यक्रम में सुनील जैन, लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, श्रीकांत श्री, डॉ. धीरेंद्र तिवारी, डॉ. एस.के. पांडेय, सुदेश शर्मा, पी.के. जैन, एस.के. पाठक, सुभाष कश्यप, सुभाष झा, बाल मुकुंद तिवारी, धनंजय जी, डॉ. नील कमल, जितेंद्र यादव, शशिकांत दुबेदी, डॉ. शैलेंद्र पांडेय, संजीव पांडेय, राकेश शर्मा, विश्व विजय मिश्रा, गगन श्रीवास्तव, जटाशंकर श्रीवास्तव, सुशील सक्सेना, हितेंद्र सक्सेना, रवि सरन, नितेश सक्सेना, सालनी सक्सेना, नीतू श्रीवास्तव, मोहित नवानी, संचित शर्मा, राजकुमार सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस मौके पर मनीषा आले, संदीप अग्रवाल, ज्योति झा सहित कई कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन धीरेंद्र प्रताप सिंह और संजय श्रीवास्तव ने किया।