
स्थान : हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट
योगी सरकार में राज्य मंत्री और देवबंद विधायक बृजेश सिंह के पिता की अस्थियां हरिद्वार पहुंचीं।
पूर्व प्रबंधक, गुरुकुल फार्मेसी हरिद्वार डॉ. राजकुमार रावत की अस्थियों का हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर विधिवत अस्थि विसर्जन किया गया।


इस अवसर पर राज्य मंत्री बृजेश सिंह स्वयं अपने परिजनों के साथ उपस्थित रहे।

गंगा स्नान के उपरांत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच धार्मिक परंपराओं के अनुसार अस्थि विसर्जन की रस्म पूरी की गई।

कार्यक्रम के दौरान गंगा सभा के पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।


परिवार द्वारा गंगा तट पर विधिविधान से पिंडदान और पूजन संपन्न कराया गया।

धार्मिक श्रद्धा और शांति के वातावरण में संपन्न हुए इस आयोजन में परिजनों और श्रद्धालुओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।


