उत्तरायणी मेले में हरीश रावत का तीखा पलटवार, धामी के ‘डेमोग्राफी चेंज’ बयान पर निशाना

उत्तरायणी मेले में हरीश रावत का तीखा पलटवार, धामी के ‘डेमोग्राफी चेंज’ बयान पर निशाना

लोकेशन :- बागेश्वर
ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तरायणी मेले की सांस्कृतिक रौनक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत बागेश्वर पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “डेमोग्राफी चेंज” वाले बयान को सिरे से खारिज करते हुए तीखा पलटवार किया।

हरीश रावत ने कहा कि यदि उत्तराखंड की जनसांख्यिकी बदली है तो इसका 80 प्रतिशत जिम्मा बीजेपी की नीतियों और सरकारों पर जाता है।

उन्होंने सियासी लहजे में चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी किसी भी नेता को बाबा बागनाथ के दरबार में भेज दे, वे खुद भी पहुंच जाएंगे और वहीं तय होगा कि प्रदेश की डेमोग्राफी किसने बदली।

रावत के इस बयान ने उत्तरायणी मेले के मौसम में सियासी रंग भर दिया और उपस्थित जनसमूह की ध्यान केंद्रित कर दी।

समारोह के दौरान यह मुद्दा सियासी चर्चा का केंद्र बन गया।