
स्थान – खटीमा
ब्यूरो रिपोर्ट
खटीमा। लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लायंस क्लब खटीमा सिटी की ओर से नगर के विभिन्न स्थानों पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में खटीमा ब्लॉक की विभिन्न ग्राम सभाओं से आए लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण कर पर्व की खुशियां साझा कीं।


इस अवसर पर लायंस क्लब खटीमा सिटी के अध्यक्ष हरमिक सिंह और सचिव विवेक अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा “फूड फॉर हंगर” अभियान के तहत निरंतर जनसेवा के कार्य किए जा रहे हैं।


उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक पौष्टिक भोजन पहुंचाना क्लब का प्रमुख उद्देश्य है और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक व सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान सेवा भाव और आपसी सौहार्द का वातावरण देखने को मिला।

स्थानीय लोगों ने लायंस क्लब खटीमा सिटी के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया और ऐसे आयोजनों को सामाजिक एकता का मजबूत आधार बताया।


