अंकिता भंडारी मामले में पीछे नहीं हटेगा उक्रांद : सुरेंद्र कुकरेती

अंकिता भंडारी मामले में पीछे नहीं हटेगा उक्रांद : सुरेंद्र कुकरेती

स्थान – अल्मोड़ा
ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर राज्य की राजनीति और अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अंकिता भंडारी के मामले में उक्रांद पीछे हटने वाला नहीं है और इस प्रकरण से जुड़े हर वीआईपी चेहरे को जनता के सामने लाने का काम किया जाएगा।

सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर अलग राज्य का सपना साकार हुआ। लेकिन राज्य बनने के बाद भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी से प्रदेश को लूटने का काम किया और राज्य निर्माण की मूल अवधारणा को हाशिये पर डाल दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि जल, जंगल और जमीन को माफियाओं के हवाले कर दिया गया है। मूल निवास, गैरसैंण स्थायी राजधानी और सख्त भू-कानून जैसे जनहित के मुद्दों को जानबूझकर दबाया गया, जिससे पहाड़ और प्रदेश के मूल निवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

उक्रांद अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब इन मुद्दों को लेकर जागरूक हो चुकी है और आने वाले समय में इसका जवाब लोकतांत्रिक तरीके से दिया जाएगा। पार्टी जनभावनाओं के साथ खड़ी है और प्रदेश के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

प्रेस वार्ता के दौरान सुरेंद्र कुकरेती ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा और जनता के बीच अपने मुद्दों को मजबूती से रखेगा।

उन्होंने कहा कि उक्रांद का उद्देश्य सत्ता नहीं, बल्कि उत्तराखंड की मूल आत्मा, संसाधनों और पहचान की रक्षा करना है, और इसी संकल्प के साथ पार्टी चुनावी मैदान में उतरेगी।