योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जनपदों और मंडलों की रैंकिंग: ज्योति प्रसाद गैरोला

स्थान – देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट

बीजेपी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन के आधार पर प्रदेश के जनपदों और मंडलों को रैंकिंग दी जाती है। यह जानकारी राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने दी। उन्होंने बताया कि सभी योजनाओं के लिए वर्षवार लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं, जिन्हें माहवार विभाजित किया जाता है।

राज्य मंत्री ने कहा कि हर महीने यह आकलन किया जाता है कि संबंधित योजना में कितनी प्रतिशत प्रगति हुई है। जो योजनाएं अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर 100 प्रतिशत अग्रसर होती हैं, उनके आधार पर संबंधित जनपद को तय इंडिकेटर्स के तहत अंक प्रदान किए जाते हैं। इसी प्रक्रिया के माध्यम से जनपदों की रैंकिंग तय की जाती है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पूरी प्रणाली योजनाओं के लक्ष्य के अनुरूप उनके वास्तविक क्रियान्वयन को दर्शाती है। हालांकि, कई बार मैनपावर की कमी या अन्य व्यावहारिक कारणों से कुछ जनपद अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाते और रैंकिंग में पीछे रह जाते हैं।

राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में बागेश्वर और उधम सिंह नगर जनपदों ने सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में बेहतर प्रदर्शन किया है। इन जनपदों ने लगातार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

उन्होंने यह भी कहा कि इसी तरह मंडलों को भी उनके प्रदर्शन और योजनाओं की प्रगति के आधार पर रैंकिंग दी जाती है, जिससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलता है।