
स्थान – हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट
धर्मनगरी हरिद्वार के बैरागी कैंप क्षेत्र में शांतिकुंज के शताब्दी समारोह को लेकर तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। आगामी 20 जनवरी को इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित देश-विदेश से संत, साधक और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।


हालांकि, इतने बड़े और वीआईपी आयोजन से पहले हरिद्वार नगर निगम की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने महीनों पहले नगर निगम और सिंचाई विभाग को क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाने के स्पष्ट निर्देश दिए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया।


स्थिति तब गंभीर हो गई जब अतिक्रमण नहीं हटने पर खुद जिलाधिकारी को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करनी पड़ी। डीएम ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।


हैरानी की बात यह रही कि डीएम के मौके पर मौजूद रहने के बावजूद नगर निगम आयुक्त नंदन कुमार समय पर क्षेत्र में नहीं पहुंचे, जिससे नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल और गहरे हो गए।

प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि जब केंद्रीय गृह मंत्री जैसे वीआईपी के आगमन को लेकर भी नगर निगम गंभीरता नहीं दिखा रहा है, तो आम दिनों में शहर की व्यवस्थाओं की स्थिति क्या होगी, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

इस पूरे मामले ने नगर निगम की जवाबदेही, समन्वय और कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

फिलहाल जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, ताकि शांतिकुंज शताब्दी समारोह को लेकर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे।
प्रशासन का कहना है कि कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई से भी परहेज नहीं किया जाएगा।

