नैनीताल जनपद में दो माह तक चलेगा ‘ऑपरेशन स्माइल’, गुमशुदाओं की तलाश और पुनर्वास पर फोकस

नैनीताल जनपद में दो माह तक चलेगा ‘ऑपरेशन स्माइल’, गुमशुदाओं की तलाश और पुनर्वास पर फोकस

स्थान : हल्द्वानी
ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश और उनके पुनर्वास के उद्देश्य से दिनांक 01 जनवरी 2026 से पुनः दो माह के लिए “ऑपरेशन स्माइल” अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और अन्य व्यक्तियों की खोज कर उन्हें सुरक्षित उनके परिजनों तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देशन में तथा सीओ ऑपरेशन अमित कुमार (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल) के पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल स्तर पर अभियान को प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इसके लिए जिले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम सहित कुल 04 विशेष टीमें गठित की गई हैं, जिनमें 01 उपनिरीक्षक और 04 आरक्षी शामिल हैं।

अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में सीओ ऑपरेशन अमित कुमार द्वारा ऑपरेशन स्माइल टीमों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उन्होंने पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के अनुरूप गुमशुदाओं का विस्तृत डाटा तैयार करने, सत्यापन की कार्यवाही करने तथा संभावित स्थानों व अन्य राज्यों में तलाश तेज करने के निर्देश दिए।

सीओ ऑपरेशन ने टीमों को अन्य स्टेकहोल्डर विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) और सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को परिणामदायक बनाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि गुमशुदाओं की बरामदगी और पूछताछ के दौरान माननीय न्यायालयों एवं आयोगों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।

इस अवसर पर कार्यशाला में कुमकुम धनिक (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल), पूजा भट्ट (समाज कल्याण विभाग), कंचन आर्या (राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र, हल्द्वानी), किरण पंत (चाइल्ड हेल्पलाइन, हल्द्वानी), विनीता पाठक (बाल कल्याण समिति, हल्द्वानी) सहित ऑपरेशन स्माइल टीम प्रभारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिक सेल और जिला अपराध अभिलेख ब्यूरो की टेक्निकल टीम उपस्थित रही।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऑपरेशन स्माइल के माध्यम से गुमशुदाओं की सुरक्षित बरामदगी और उनके पुनर्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।