हरिद्वार में सफाई अभियान की हकीकत पर सवाल, डीएम को संभालनी पड़ी कमान

हरिद्वार में सफाई अभियान की हकीकत पर सवाल, डीएम को संभालनी पड़ी कमान

स्थान : हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किए गए सफाई अभियान की ज़मीनी हकीकत हरिद्वार में सवालों के घेरे में आ गई है। वर्षों से चले आ रहे अतिक्रमण को हटाने में नगर निगम हरिद्वार की नाकामी साफ नजर आई, जिससे मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी पहल पर असर पड़ता दिखा।

हालात ऐसे बने कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को स्वयं मौके पर पहुंचकर सफाई और अतिक्रमण हटाने के अभियान की कमान संभालनी पड़ी।

जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद प्रशासन हरकत में आया और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज की गई, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि नगर निगम हरिद्वार और सिंचाई विभाग को अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश पहले भी दिए जा चुके थे, इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिस कारण उन्हें खुद मौके पर आना पड़ा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है और आगे भी सख्ती के साथ चलाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान बैरागी कैंप की मुख्य सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पाए गए, जिन्हें तत्काल हटाने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।