
स्थान – रामनगर
रिपोर्टर-भूपेंद्र सिंह पन्नू
निर्माणाधीन रिजॉर्ट में मजदूरी कर वापस लौट रहे युवकों की बाइक गैबुआ क्षेत्र में एक कार से टकरा गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


जानकारी के अनुसार सोमवार को बाजपुर के कनौरा गांव निवासी 18 वर्षीय राकेश सिंह पुत्र राम सिंह, सचिन पुत्र तौते राम और हनी पुत्र गिरधारी लाल रामनगर के एक रिजॉर्ट में पीओपी का काम कर रहे थे। शाम करीब छह बजे तीनों युवक एक ही बाइक से रामनगर से बाजपुर लौट रहे थे।


इसी दौरान गैबुआ के पास सामने से आ रही एक कार से उनकी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।


हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को तत्काल रामनगर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने राकेश सिंह को मृत घोषित कर दिया।


कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि घायल सचिन और हनी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

मृतक राकेश सिंह के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि राकेश एक गरीब परिवार से था और चार भाइयों में सबसे छोटा था। युवक की असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।


