
लोकेसन.. बाजपुर
ब्यूरो रिपोर्ट
“जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत सोमवार को बाजपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत सरकड़ा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, बाजपुर गांव में भव्य बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी ने की।

शिविर में 25 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मरीजों को दवाइयां वितरित की गईं। शिविर के दौरान कुल 21 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 9 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।


इस बहुद्देशीय शिविर से कुल 1718 लोगों ने लाभ उठाया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया, जबकि 14 एक्स-रे, 10 आयुष्मान कार्ड और 2 दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए गए। आयुष विभाग ने 96 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, वहीं होम्योपैथिक विभाग द्वारा 140 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं और दवाइयां दी गईं।

समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 पेंशन फार्म भरवाए गए, 2 दिव्यांग बस पास जारी किए गए, 5 यूडीआईडी कार्ड, 1 शादी अनुदान तथा 13 विधवा पेंशन फार्म भरे गए। खाद्य पूर्ति विभाग ने 19 राशन कार्ड अपडेट किए, जबकि श्रम विभाग द्वारा 27 ई-श्रम कार्ड बनाए गए और 70 लोगों को टूल किट, कंबल व छाते वितरित किए गए।

बाल विकास विभाग की ओर से कन्या गौरा व मातृ वंदन योजना के तहत 13 लाभार्थियों को लाभ दिया गया, 15 बच्चों को बाल पोषण सहायता प्रदान की गई तथा 10 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। कृषि विभाग द्वारा 20 किसानों को किसान सम्मान निधि से जोड़ा गया, 10 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए और 2 कृषकों को कृषि उपकरण दिए गए।

शिविर में यूसीसी पंजीकरण 4, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र 17, जाति-आय व स्थायी प्रमाण पत्र 110, हैसियत प्रमाण पत्र 2, खसरा-खतौनी नकल 8, मतदाता पहचान पत्र अपडेट 5, लखपति दीदी योजना के तहत 8 लाभार्थी, वीबीजी रामजी योजना में 8 जॉब कार्ड, ई-केवाईसी 10, नए आधार कार्ड 38 और आधार अपडेट 91 किए गए।

इसके अलावा विद्युत विभाग द्वारा 4 और पेयजल विभाग द्वारा 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 150 लोगों को कानूनी जानकारी दी गई और निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गईं।
शिविर में अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।

