बड़कोट में भालू का हमला, 60 वर्षीय महिला गंभीर घायल

बड़कोट में भालू का हमला, 60 वर्षीय महिला गंभीर घायल

स्थान : उत्तरकाशी
ब्यूरो रिपोर्ट

अपर यमुना वन प्रभाग क्षेत्र में इन दिनों भालू का आतंक लगातार बना हुआ है। ताजा मामला बड़कोट गांव से सामने आया है, जहां गौशाला जाते समय एक 60 वर्षीय महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बड़कोट निवासी अमरा देवी पत्नी गजेंद्र सिंह (उम्र 60 वर्ष) मंगलवार सुबह करीब सात बजे नौनाली तोक मार्ग से अपनी गौशाला की ओर जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोरगुल मचाकर किसी तरह महिला को भालू के चंगुल से छुड़ाया।

घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बड़कोट में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत गंभीर लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र में वन्यजीवों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार नौनाली तोक सहित बस्ती के बीचों-बीच भालू की आवाजाही आए दिन देखी जा रही है। यमुनोत्री रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी भालू की मौजूदगी दर्ज की गई है।

इस संबंध में वन विभाग के एसडीओ साधु लाल ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण वन्यजीव भोजन की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीमें गठित कर दी गई हैं और भालुओं को जंगल की ओर भगाने के लिए आधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्र में जन-जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में स्थायी समाधान और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।