
स्थान : हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह के हरिद्वार पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।


कनखल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रीतम सिंह ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक मुद्दों पर संवाद किया।


मीडिया से बातचीत करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों में जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था, बढ़ते भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला।


उनका कहना था कि मौजूदा सरकार जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह विफल साबित हुई है, जिसका जवाब जनता चुनाव में देगी।

कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर प्रीतम सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा में भी आंतरिक विरोध साफ नजर आता है।


उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री संसद में अवैध खनन जैसे गंभीर मामलों को उठा रहे हैं, वहीं अलग-अलग अवसरों पर भाजपा के नेता खुद अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं।


प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ जनता के मुद्दों को उठाएगी और 2027 में राज्य में परिवर्तन के लिए संघर्ष करेगी।

