वन भूमि पर तारबाड़ की कार्रवाई तेज, अमित ग्राम में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चला अभियान

वन भूमि पर तारबाड़ की कार्रवाई तेज, अमित ग्राम में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में चला अभियान

स्थान – ऋषिकेश

ब्यूरो रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत किए गए सर्वे में शामिल वन भूमि पर कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई वन विभाग द्वारा तेज कर दी गई है। इसी क्रम में आज भी अमित ग्राम, गुमानीवाला गली नंबर–25 में वन विभाग की टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में वन भूमि पर तारबाड़ का कार्य जारी रखा।

कार्रवाई के दौरान जहां पहले विरोध देखने को मिल रहा था, वहीं आज मौके पर विरोध करने वाले लोग शांत नजर आए। हालांकि, अपने हाथों से जमीन जाते देख स्थानीय लोगों में डर और मायूसी का माहौल साफ दिखाई दिया। कई लोग उदास मन से वन विभाग की कार्रवाई को टकटकी लगाकर देखते रहे।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्वे में शामिल सभी वन भूमि पर शीघ्र तारबाड़ का कार्य पूरा कर कब्जा लिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप की जा रही है और इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

वन विभाग ने बताया कि अमित ग्राम के बाद शिवाजी नगर, बापू ग्राम, मनसा देवी, मीरा नगर, 20 बीघा सहित अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस बल की मौजूदगी में तारबाड़ की कार्रवाई की जाएगी।

विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान करें और कार्रवाई में किसी भी प्रकार की बाधा न डालें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून के दायरे में रहकर ही यह अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर, प्रभावित लोग वन विभाग की इस कार्रवाई को गलत ठहरा रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर विभाग मनमानी कर रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहीं भी तारबाड़ करने का स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया है, इसके बावजूद वन विभाग जबरन जमीन घेरने की कार्रवाई कर रहा है। इससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है।

फिलहाल क्षेत्र में स्थिति शांत है, लेकिन लोगों में असंतोष साफ देखा जा सकता है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन और वन विभाग इस मामले में आगे क्या रुख अपनाते हैं और प्रभावित लोगों की आपत्तियों पर क्या कोई समाधान निकलता है।