नगर निगम परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित

नगर निगम परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित

स्थान – हल्द्वानी

ब्यूरो रिपोर्ट

नगर निगम परिसर में आज प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेयर गजराज बिष्ट और नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने संयुक्त रूप से जरूरतमंद परिवारों को योजना का लाभ प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 177 पात्र और जरूरतमंद परिवारों को चेक वितरित किए गए। लाभार्थियों को आर्थिक सहायता मिलने से उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

मेयर गजराज बिष्ट ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर व्यक्ति को पक्का मकान उपलब्ध कराना है।

मेयर ने बताया कि यह योजना समाज के कमजोर वर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। इससे न केवल लोगों को आवास मिलेगा, बल्कि उन्हें आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर भी मिलेगा।

वहीं नगर आयुक्त परितोष वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पूरी पारदर्शिता और पात्रता के आधार पर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि नगर निगम की ओर से समय-समय पर सर्वे कर पात्र लाभार्थियों की पहचान की जाती है, ताकि सही व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंच सके।

कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने सरकार और नगर निगम का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सहायता से उनका वर्षों पुराना सपना साकार हो रहा है।

लाभ वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।