
स्थान – हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट

हरिद्वार वासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जिला कार्यालय सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान ने की।


जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 50 से अधिक शिकायतें और समस्याएं दर्ज कराई गईं। इनमें प्रमुख रूप से जमीन की पैमाइश, नाला निकासी, गंदगी, साफ-सफाई सहित अन्य स्थानीय समस्याएं शामिल रहीं। फरियादियों ने अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष रखीं।


अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जनसुनवाई में उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता द्वारा दर्ज कराई गई सभी समस्याओं का त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन को राहत पहुंचाना है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।


उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी अधिकारी द्वारा समस्याओं के निस्तारण में शिथिलता या लापरवाही बरती जाती है, तो उसके विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्रवाई की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान किया जाए, ताकि जनता का प्रशासन पर विश्वास और मजबूत हो सके।

जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन ने यह संदेश दिया कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

