लालकुआं में ऑफिस के भीतर जानलेवा हमला, जिम ट्रेनर गिरफ्तार

लालकुआं में ऑफिस के भीतर जानलेवा हमला, जिम ट्रेनर गिरफ्तार

स्थान – लालकुआँ

ब्यूरो रिपोर्ट लालकुआँ

हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। हल्दूचौड़ निवासी पीड़ित द्वारा अपने परिजनों के साथ थाना लालकुआं पहुंचकर एक लिखित तहरीर दी गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स, हल्दूचौड़ में जिम ट्रेनर के रूप में कार्यरत एक युवक ने उनके कार्यालय के भीतर घुसकर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में भारतीय न्याय संहिता की धारा 110/352/351(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की विवेचना उप निरीक्षक शंकर नयाल को सौंपी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशों के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की।

लालकुआं पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान युवराज सिंह तोमर पुत्र दिनेश सिंह तोमर निवासी ग्राम शाहपुर, तहसील फतेहपुर, थाना बड्डुपुर, जिला बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वर्तमान में वह हल्दूचौड़ स्थित आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स के पास रह रहा था। आरोपी की उम्र 32 वर्ष बताई गई है।

पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार (पाटल) तथा उसकी मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। बरामदगी के बाद मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 की बढ़ोत्तरी की गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर फैले तनाव को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की आपराधिक घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।