कनखल में देर रात उत्पात, अज्ञात युवकों ने कई वाहनों के शीशे तोड़े

स्थान – हरिद्वार

ब्यूरो रिपोर्ट

हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में शुक्रवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तीन अज्ञात युवकों ने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों पर ईंट-पत्थर बरसाकर उनके शीशे तोड़ दिए। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई और वाहन स्वामियों में भारी आक्रोश देखने को मिला।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक अचानक मौके पर पहुंचे और बिना किसी वजह के खड़ी गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। कुछ ही देर में कई वाहनों के शीशे चकनाचूर हो गए, जिससे आसपास के लोग सहम गए। शोर सुनकर लोग घरों से बाहर निकले, तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।

घटना की सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों का निरीक्षण किया। पुलिस ने वाहन स्वामियों से जानकारी जुटाई और घटना के संबंध में आवश्यक विवरण दर्ज किया।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी पैदल ही मौके पर आए थे और वारदात के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। लोगों ने देर रात गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।