हरिद्वार में दर्दनाक हादसा: पार्किंग शुल्क से बचने के प्रयास में गई कर्मचारी की जान

हरिद्वार में दर्दनाक हादसा: पार्किंग शुल्क से बचने के प्रयास में गई कर्मचारी की जान

स्थान – हरिद्वार

ब्यूरो रिपोर्ट

हरिद्वार के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत रोड़ी बेलवाला स्थित दीनदयाल पार्किंग में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। पार्किंग शुल्क दिए बिना फरार होने की कोशिश कर रही एक कार ने ड्यूटी पर तैनात पार्किंग कर्मचारी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना उस समय हुई जब वैगनआर कार चालक पार्किंग शुल्क चुकाने के बजाय बैरियर तोड़कर तेजी से बाहर निकलने लगा। इसी दौरान पार्किंग कर्मचारी सहदेव सिंह, निवासी बहादराबाद, ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि सहदेव सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों और लोगों ने तुरंत उन्हें जिला चिकित्सालय हरिद्वार पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

घायल सहदेव सिंह को जॉली ग्रांट अस्पताल देहरादून ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी, जिससे परिवार और सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतक का शव फिलहाल जिला चिकित्सालय हरिद्वार की मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, वहीं अस्पताल परिसर में भी मृतक के परिजनों और परिचितों की भीड़ जुटी रही।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरने सहित अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और चालक की पहचान करने में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों और पार्किंग कर्मचारियों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया है और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि छोटी सी लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैये ने एक मेहनतकश कर्मचारी की जान ले ली।