राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव

राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित हुए वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव

स्थान – देहरादून

ब्यूरो रिपोर्ट

इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (IHRCCO) की ओर से भारत में ह्यूमन राइट्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार संजय श्रीवास्तव को पत्रकारिता के माध्यम से मानवाधिकारों के लिए किए गए उनके कार्यों के लिए राष्ट्रीय गौरव सम्मान प्रदान किया गया। उत्तराखंड से पत्रकारिता के क्षेत्र में संजय श्रीवास्तव का चयन किया गया।

आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नरेश बंसल, राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद, के. सी. त्यागी, राष्ट्रीय सलाहकार जेडीयू एवं राज्यसभा सांसद, लोकपाल सिंह, पूर्व न्यायाधीश नैनीताल हाईकोर्ट, संजय सिंह, पूर्व कमिश्नर दिल्ली पुलिस तथा राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित राजेंद्र कपूर, सीनियर चीफ वार्डन सिविल डिफेंस मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन मोहित नवानी ने बताया कि संगठन हर वर्ष देशभर से ऐसे लोगों का चयन करता है, जो ह्यूमन राइट्स और क्राइम कंट्रोल को लेकर जागरूकता अभियान चलाते हैं और समाज के हित में निरंतर कार्य करते हैं।

सम्मान प्राप्त करने के बाद संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदार बनाता है तथा समाज और मानवाधिकारों के लिए और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने संगठन का आभार जताते हुए कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से जनहित और मानवाधिकारों की आवाज उठाना उनका निरंतर प्रयास रहेगा।