नैनीताल में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर का सफल आयोजन

नैनीताल में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर का सफल आयोजन

स्थान –बेतालघाट

रिपोर्टर – गोविन्द रावत

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से विकास खंड बेतालघाट की न्याय

पंचायत घंघरेटी अंतर्गत हल्सों स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने की।

शिविर में जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ प्रदान किया गया।

शिविर के दौरान कुल 44 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 43 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। इसके अलावा 89 प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा 157 लोगों को विभागीय योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिला।

कुल मिलाकर 175 नागरिकों ने प्रत्यक्ष रूप से लाभ उठाया

नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उसके द्वार तक पहुँचे। ‘

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ कार्यक्रम इसी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो रहा है और सरकार जनसेवा के प्रति प्रतिबद्ध है।

जिला पंचायत सदस्य तरुण शर्मा ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर आम जनता के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रहे हैं।

एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की सेवाएं मिलने से लोगों को राहत मिल रही है। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से समस्याओं का मौके पर समाधान सरकार की जनहितैषी सोच को दर्शाता है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य तरुण शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य मीना देवी व ज्योति, ग्राम प्रधान धर्मा देवी, दीपा देवी, संजय सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, कमल सिंह जंतवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, सांसद प्रतिनिधि मनमोहन सिंह, उपजिलाधिकारी कैंचीधाम मोनिका, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।