नैनीताल: एसएसपी के निर्देश पर SOG और बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 190 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल: एसएसपी के निर्देश पर SOG और बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 190 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

स्थान – नैनीताल

ब्यूरो रिपोर्ट

जनपद नैनीताल को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नैनीताल डा. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देश पर सभी प्रभारियों को अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

हल्द्वानी पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कत्याल के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक

श्री दिनेश सिंह फर्त्याल और एसओजी प्रभारी श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में दिनांक 09.01.26 को SOG और बनभूलपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।

इस दौरान एक व्यक्ति को कुल 190 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  • नाम: मो० दानिश उर्फ पिण्डारी
  • पिता: नियाज अहमद
  • पता: उत्तर उजाला वार्ड नं. 29, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल
  • उम्र: 30 वर्ष

बरामदगी:

  • Pheniramire meleate injection – 95 अदद
  • Buprenorphine Injection 0.3mg/ml BI NORPHIN – 95 अदद

कुल: 190 नशीले इंजेक्शन

आपराधिक इतिहास:

  • अभियुक्त पहले भी नशा तस्करी में सक्रिय रहा है।
  • FIR नंबर 154/2024 (धारा 8/22 NDPS Act)
  • FIR नंबर 44/2025 (धारा 8/22 NDPS Act)

पुलिस टीम:

  • उ०नि० मोनी टम्टा
  • का० ना०पु० मौ० यासीन
  • का० नापु० लक्ष्मण राम
  • का० भूपेंद्र ज्येष्ठा (SOG)
  • का० अरुण राठौर (SOG)

कार्रवाई के बाद:
कोतवाली बनभूलपुरा में FIR नंबर 06/2026 (धारा 8/22 NDPS Act) पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस का कहना है कि ऐसे सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और जनपद नैनीताल को नशामुक्त बनाने के प्रयास सतत जारी रहेंगे।