
स्थान – द्वाराहाट
रिपोर्टर – गोविन्द रावत

विकास खंड द्वाराहाट की न्याय पंचायत कफड़ा के प्राथमिक विद्यालय उभ्याड़ी में आज जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को सरकार की योजनाओं की जानकारी देना, उनके सुझाव और शिकायतें सुनना तथा त्वरित समाधान प्रदान करना था।

शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं और लाभों की जानकारी दी। मौके पर प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया।

पीएमजीएसवाई अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने आमजन की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर जनता की शिकायतों और मांगों का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम बन रहे हैं।

शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि ये शिविर 45 दिनों तक चलेंगे, जिसके माध्यम से सरकार सीधे जनता के द्वार तक पहुँचकर उनकी आवश्यकताओं का समाधान सुनिश्चित करेगी।
वहीं, पलायन आयोग के सदस्य अनिल शाही ने इस कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहद उपयोगी बताया और कहा कि ऐसे आयोजन समय पर समस्याओं के समाधान में मददगार साबित हो रहे हैं।
इस अवसर पर रानीखेत भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, वरिष्ठ नेता विनोद भट्ट, आशुतोष शाही, उप जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,
जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने शिविर को जनहित में महत्वपूर्ण पहल बताया और सरकार के इस प्रयास की सराहना की।

