
स्थान – सितारगंज
ब्यूरो रिपोर्ट
पिछले दो वर्षों से भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार अपने गांव और घर को छोड़कर नगर पालिका परिषद पार्क में ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। क्षेत्र की तीन सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे इस धरने को शनिवार देर शाम प्रशासन के साथ लंबी वार्ता और लिखित आश्वासन के बाद सोमवार से तीन माह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।


आजाद समाज पार्टी–भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वे बीते दो वर्षों से क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे थे। उनकी प्रमुख मांगों में क्षेत्र में पुलिस चौकी की स्थापना, सामुदायिक उपकेंद्र की व्यवस्था तथा पिछले 60 वर्षों से निवास कर रहे ग्रामीणों को भूमिधरी अधिकार देना शामिल है।


उन्होंने बताया कि दो वर्षों बाद तहसील स्तर पर प्रशासन के साथ हुई लंबी वार्ता के बाद कुछ मांगों पर सहमति बनी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र के लौका गोठा में रिपोर्टिंग पुलिस चौकी की व्यवस्था की जाएगी, वहीं सप्ताह में दो दिन सरकारी डॉक्टर गोठा के बारात घर में बैठकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। सत्येंद्र कुमार ने कहा कि तहसीलदार द्वारा इस संबंध में लिखित आश्वासन दिया गया है।

भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि तीन माह के भीतर पुलिस चौकी और डॉक्टर की स्थायी व्यवस्था नहीं की गई तथा भूमिधरी अधिकारों के विषय में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो तीन माह बाद अनिश्चितकालीन धरना पुनः शुरू किया जाएगा।

वहीं तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि ग्रामीणों की मांगों को देखते हुए रिपोर्टिंग पुलिस चौकी और डॉक्टर की व्यवस्था की गई है। प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना अनिश्चितकालीन धरना फिलहाल समाप्त करने का निर्णय लिया है।


