
स्थान: हल्द्वानी
ब्यूरो रिपोर्ट
अंकित भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मामले में कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के विरोध में गुरुवार को हल्द्वानी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया।


भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंकित भंडारी हत्याकांड जैसे गंभीर और संवेदनशील मामले पर कांग्रेस लगातार ओछी राजनीति कर रही है। उनका आरोप है कि कांग्रेस के बयान और प्रदर्शन न केवल न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास हैं, बल्कि पीड़ित परिवार की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।


पुतला दहन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मामले को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि कांग्रेस को “सद्बुद्धि” देने के उद्देश्य से ही यह पुतला दहन किया गया है, ताकि वह इस प्रकरण पर राजनीति बंद करे और न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा रखे।

भाजपा नेताओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि राज्य सरकार अंकित भंडारी हत्याकांड में न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और दोषियों को सजा दिलाने की प्रक्रिया कानून के दायरे में चल रही है। उन्होंने कांग्रेस से अपील की कि वह भ्रामक बयानबाजी और आरोप–प्रत्यारोप से बचे तथा मामले को राजनीतिक रंग न दे।


