

स्थान – अल्मोड़ा
रिपोर्टर- गोविन्द रावत

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड स्याल्दे अंतर्गत ग्राम पंचायत मंगरुखाल में ग्राम पंचायत की खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ईशु देवी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सुन्दर सिंह नेगी ने शिरकत की।



बैठक में वित्तीय वर्ष 2026–27 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना और मनरेगा कार्ययोजना का गठन किया गया। इसके अलावा परिवार रजिस्टर और राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। जिला पंचायत सदस्य सुन्दर सिंह नेगी ने ग्रामीणों को यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पंजीकरण और श्रम विभाग में पंजीकरण के बारे में जानकारी दी।


अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक जगदीश करगेती ने ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता, साइबर अपराध और साइबर ठगी से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया।


बैठक में ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत बिछाई गई पेयजल लाइन पर असंतोष जताया और कहा कि पेयजल आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं हो रही है। सभी ने पेयजल लाइन की पुनः मरम्मत और दुरुस्ती की मांग की।


बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरेश कुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ब्रिज मोहन पंवार, ग्राम विकास अधिकारी पवन सिंह सैनी, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।


यह बैठक ग्राम विकास और ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई और ग्रामीणों को अपने मुद्दों को सीधे अधिकारियों के समक्ष रखने का अवसर मिला।



