

स्थान – अल्मोड़ा
रिपोर्टर – गोविन्द रावत

अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकास खंड अंतर्गत भवानी महिला ग्राम संगठन तामाढौन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी ने शिरकत की।



बैठक में कुल 9 स्वयं सहायता समूहों (SHG) की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने महिलाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी दी और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।



बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत के 8 नवगठित स्वयं सहायता समूहों को महिला ग्राम संगठन से जोड़ा जाएगा, ताकि वे सरकारी योजनाओं और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) से जुड़ी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष स्याल्दे कुन्दन लाल, ब्लॉक मिशन प्रबंधक (NRLM) स्याल्दे, बदलाव सखी, सीआरपी, ग्राम संगठन की अध्यक्षा नन्दी देवी, एवं समूहों के पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित रहे।


बैठक में महिलाओं की स्वरोजगार क्षमता और आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया गया, जिससे ग्रामीण महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने में मदद मिलेगी।



