

स्थान – हरिद्वार
रिपोर्टर – धर्मराज

नए साल के स्वागत को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं और पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। देश के कोने-कोने से लोग गंगा नगरी पहुंच रहे हैं। हर की पौड़ी, गंगा घाटों और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जिससे पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है।



पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते होटल, धर्मशालाएं और आश्रम लगभग फुल हो चुके हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर नए साल की शुरुआत करने के लिए हरिद्वार को अपनी प्राथमिकता बना रहे हैं।




पर्यटकों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, प्रवेश मार्गों और गंगा घाटों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।



पुलिस प्रशासन का कहना है कि नए साल के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है। साथ ही आमजन और पर्यटकों से नियमों का पालन कर शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष मनाने की अपील की गई है।




