विकासनगर: शैक्षिक संस्थानों के बुनियादी ढांचे को मिली मजबूती, दो राजकीय इंटर कॉलेजों में निर्माण कार्यों का लोकार्पण

विकासनगर: शैक्षिक संस्थानों के बुनियादी ढांचे को मिली मजबूती, दो राजकीय इंटर कॉलेजों में निर्माण कार्यों का लोकार्पण

स्थान : विकासनगर
ब्यूरो रिपोर्ट

विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में छरबा और बाड़वाला स्थित राजकीय इंटर कॉलेजों में कराए गए निर्माण कार्यों का आज लोकार्पण किया गया।

राजकीय इंटर कॉलेज छरबा में स्टेज और टिन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया। यह निर्माण कार्य मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) द्वारा ₹11.76 लाख की लागत से कराया गया है।

वहीं राजकीय इंटर कॉलेज बाड़वाला में कक्षा कक्ष और टिन शेड निर्माण कार्य का भी विधायक द्वारा लोकार्पण किया गया, जिसकी कुल लागत ₹18.25 लाख बताई गई है।

इस अवसर पर नारायण ठाकुर (ब्लॉक प्रमुख, विकासनगर) सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, अध्यापकगण और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं का विकास छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्रदान करता है, जिससे न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होता है, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास को भी गति मिलती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को लेकर विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे।