नए साल 2026 के स्वागत में ऋषिकेश उमड़ा, पर्यटन से कारोबार में आई रौनक

नए साल 2026 के स्वागत में ऋषिकेश उमड़ा, पर्यटन से कारोबार में आई रौनक

स्थान। ऋषिकेश

ब्यूरो रिपोर्ट

नए साल 2026 के स्वागत के लिए ऋषिकेश में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। साल के आखिरी दिन गंगा किनारे बसे इस तीर्थनगरी में होटल, रिसॉर्ट और कैंप पर्यटकों से पूरी तरह भरे नजर आए। मोहनचट्टी, शिवपुरी और तपोवन जैसे क्षेत्रों में बोनफायर, डीजे, लाइव म्यूजिक और विशेष डिनर के साथ नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया।

गंगा किनारे और पहाड़ों के बीच बसे इन इलाकों ने पर्यटकों को खासा आकर्षित किया। बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से शहर और आसपास के क्षेत्रों में सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही, हालांकि पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के चेहरे खिले नजर आए। होटल मालिकों, रेस्टोरेंट संचालकों और स्थानीय व्यापारियों के लिए यह सीजन बेहद फायदेमंद साबित हुआ।

नए साल के मौके पर गंगा घाटों और प्रसिद्ध मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने गंगा स्नान कर नए वर्ष की शुरुआत की और पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही रिवर राफ्टिंग और अन्य साहसिक गतिविधियां भी पर्यटकों के बीच खास आकर्षण का केंद्र रहीं, जिससे ऋषिकेश धार्मिक के साथ-साथ एडवेंचर टूरिज्म के रूप में भी उभरा।

भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और यातायात को सुचारु बनाए रखने के प्रयास किए गए।

साधुओं की भूमि’ के रूप में पहचाने जाने वाला ऋषिकेश नए साल के अवसर पर भी अपने आध्यात्मिक, शांत और सकारात्मक वातावरण के कारण लोगों की पहली पसंद बना रहा। बड़ी संख्या में लोग यहां सुकून और आत्मिक शांति की तलाश में पहुंचे, जिससे ऋषिकेश ने एक बार फिर नए साल के जश्न में अपनी अलग पहचान बनाई।