जसपुर में मोहल्लेवासियों ने पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी का किया घेरावपानी निकासी और रास्ता बंद होने की समस्या को लेकर हुई हंगामा

जसपुर में मोहल्लेवासियों ने पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी का किया घेरावपानी निकासी और रास्ता बंद होने की समस्या को लेकर हुई हंगामा

स्थान :- जसपुर
ब्यूरो रिपोर्ट

जसपुर नगर के वार्ड नंबर 5, अब्दुल कलाम पार्क मोहल्ले के दर्जनों महिला-पुरुष निवासी सोमवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे और पालिका अध्यक्ष नौशाद सम्राट एवं अधिशासी अधिकारी उदयवीर सिंह से मुलाकात की। मोहल्लेवासियों ने मोहल्ले में पानी की निकासी की समस्या और प्रॉपर्टी डीलर द्वारा मोहल्ले से गुजरने वाले रास्ते को बंद करने के कारण हो रही परेशानियों से अधिकारियों को अवगत कराया।

स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से समस्या का तत्काल समाधान करने की गुहार लगाई। अधिकारी और अध्यक्ष से आश्वासन मिलने के बावजूद समस्या का समाधान न होने पर मोहल्लेवासियों ने हंगामा भी किया

घेराव के दौरान महिलाओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि रास्ता बंद होने से रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे इसे लेकर ऊपर के अधिकारियों तक शिकायत करेंगे

इस मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष नौशाद सम्राट ने आश्वासन दिया कि मोहल्ले की समस्या का समाधान एक सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा।