
स्थान : सितारगंज
रिपोर्ट : तनवीर आंसरी

देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने नगर अध्यक्ष विनय वाल्मीकि के नेतृत्व में दर्जनों सफाई कर्मचारियों के साथ उप-जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में 4 दिसंबर 2018 के कर्मचारियों के नियमितीकरण के आदेश का स्वागत करते हुए संघ ने यह भी मांग की कि 4 दिसंबर 2018 से पहले 10 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को भी नियमित किया जाए।



सभासद अविनाश वाल्मीकि ने कहा कि 2018 की बजाय जो कर्मचारी 2025 तक 10 वर्ष कार्य पूर्ण कर चुके हैं, उन्हें भी स्थाई किया जाना चाहिए। नगर अध्यक्ष विनय वाल्मीकि ने बताया कि वर्तमान में कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन से अपने परिवार का भरण-पोषण करना बहुत कठिन है। उन्होंने कहा कि यदि 10 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाता है, तो उन्हें अपने परिवार के खर्च उठाने में काफी राहत मिलेगी।




संगठन ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे कर्मचारियों की इस मांग पर शीघ्र निर्णय लें, ताकि सफाई कर्मचारियों को नौकरी की सुरक्षा और परिवार की बेहतरी सुनिश्चित हो सके।



