गोवा अग्निकांड में अल्मोड़ा के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, गांव में मातम पसरा

गोवा अग्निकांड में अल्मोड़ा के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, गांव में मातम पसरा

स्थान : अल्मोड़ा
ब्यूरो रिपोर्ट

गोवा में हुए भीषण अग्निकांड ने अल्मोड़ा जनपद के बगवालीपोखर क्षेत्र के मल्ला बाड़ी गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है। छुट्टियां मनाने गोवा गए एक ही परिवार के चार सदस्यों की आग में जलकर मौत हो गई। हादसे की खबर गांव पहुंचते ही मातम छा गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से मल्ला बाड़ी गांव निवासी विनोद कबड़वाल, उनकी भाभी कमला कबड़वाल, और सालियां अनीता एवं सरोज जोशी गोवा घूमने गए थे। देर रात हुए अग्निकांड में चारों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय परिवार की एक और महिला मौके पर मौजूद थी, जो किसी तरह आग से बच निकली, लेकिन वह गहरे मानसिक सदमे में बताई जा रही है।

एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पिंचा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक चारों व्यक्ति अल्मोड़ा जनपद के ही निवासी थे। पुलिस घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी है और स्थानीय प्रशासन लगातार गोवा पुलिस के संपर्क में है।

परिवार की इस त्रासदी ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। गांव में शोक और स्तब्धता का माहौल है, जबकि मृतकों के रिश्तेदार हादसे की सूचना मिलते ही रो-रोकर बेहाल हैं।