उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन, 900 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभागी

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन, 900 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभागी

टॉप – हरिद्वार
संवाददाता – धर्मराज

संस्कृत भाषा को नई ऊर्जा और पहचान देने के उद्देश्य से उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में आज पांच प्रमुख प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन शुरू हुआ। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से 900 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

विश्व संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में वही प्रतिभागी शामिल हैं, जिन्होंने 95 विकासखंडों में हुई खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजयी होकर अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया था। उत्तराखंड के 13 जिलों से चुने गए ये प्रतिभागी अब राज्य स्तर पर अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर रहे हैं।

संस्कृत अकादमी के सचिव मनोज किशोर पंत ने बताया कि यह आयोजन केवल विश्वविद्यालय तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से भी छात्र-छात्राएं इसमें हिस्सा ले रहे हैं। खंड स्तर की प्रतियोगिताओं में 55 हजार बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से लगभग 15 हजार विजयी प्रतिभागी राज्य स्तरीय मंच तक पहुंचे।

प्रतिभागी आशु भाषण, वाद-विवाद सहित पांच प्रमुख विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय परिसर में उत्साह, प्रतिस्पर्धा और संस्कृत के प्रति बढ़ते आकर्षण का माहौल लगातार बना हुआ है।