
स्थान : विकासनगर
ब्यूरो रिपोर्ट

जनजातीय क्षेत्रों में जहां कभी घरों में ताले भी नहीं लगते थे, वहीं अब चोरी, नशा और संज्ञेय व असंज्ञेय अपराध बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में कालसी क्षेत्र के खत बिशाइल के कोटी गांव में महासू देवता के मंदिर का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने चार कीमती डोरिये चोरी कर ली हैं। ये डोरिये महाराज के देव-चिह्न माने जाते हैं।



सूचना के अनुसार, तीन डोरिये चांदी के हैं, जिनका कुल वजन लगभग तीन किलो है, जबकि एक डोरिया तांबे का है, जिसका वजन करीब चार किलो है। चोरी किए गए सभी डोरियों की कुल कीमत लगभग आठ लाख रुपये आंकी गई है।




पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, जिला पंचायत सदस्य दिवान सिंह तोमर ने एसडीएम कालसी को ज्ञापन सौंपकर बाहरी लोगों के वेरिफिकेशन की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।


