
ब्यूरो रिपोर्ट
स्थान – भीमताल

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने धारी ब्लॉक के सभागार में आयोजित बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल एवं प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।


बैठक में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं को विस्तार से रखा। विधायक कैड़ा ने अधिकारियों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और जनता से जुड़ी समस्याओं को समयबद्ध तरीके से दूर करें।


बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख भावना आर्या ने की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और अधिकारियों को भी सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है।

विधायक कैड़ा ने उपस्थित प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि गांवों में विकास कार्यों की रफ्तार को तेज किया जाएगा तथा सभी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाएगा।



बैठक में जेष्ठ प्रमुख नंदाबल्लभ ब्रजवासी, जिला पंचायत सदस्य रेखा देवी, दीपक बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधानगण, DDO नैनीताल, SDM अंशुल भट्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


