
स्थान : हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के तहत हरिद्वार जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख़्त कदम उठाते हुए सज्जनपुर पीली क्षेत्र में 1.2 हेक्टेयर सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराया। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन और उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई पूरी की।


प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया और क्षेत्र को पूरी तरह साफ कर जनहित में उपलब्ध कराया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और इस दिशा में ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।


जिलाधिकारी कार्यालय ने जनता से अपील की है कि किसी भी अवैध कब्जे की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। अधिकारियों ने बताया कि ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी, ताकि सरकारी भूमि सुरक्षित और जनहित में उपयोग के योग्य बनी रहे।



यह कार्रवाई हरिद्वार में सरकारी संपत्ति की सुरक्षा और अतिक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।



