देहरादून में बिना लाइसेंस वाले विक्रम चालकों पर बड़ी कार्रवाई, आरटीओ ने शुरू किया चेकिंग अभियान

देहरादून में बिना लाइसेंस वाले विक्रम चालकों पर बड़ी कार्रवाई, आरटीओ ने शुरू किया चेकिंग अभियान

स्थान : देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट

राजधानी देहरादून में अब बिना लाइसेंस और बिना कागज वाले विक्रम मालिकों की खैर नहीं है। संभागीय आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि जल्द ही इस अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिसकी शुरुआत रेंजर्स ग्राउंड से की जाएगी।

आरटीओ ने स्पष्ट किया कि इस अभियान में विभाग की पूरी टीम मौजूद रहेगी और यह महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से शुरू किया जा रहा है। अभियान के तहत शहर में कुल 510 विक्रमों की चेकिंग की जाएगी।

संदीप सैनी ने विक्रम मालिकों को चेतावनी दी कि बिना लाइसेंस के किसी को भी सड़क पर विक्रम चलाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि विक्रम यूनियन को 8 से 10 दिन का समय दिया जा रहा है, ताकि वे अपने विक्रम के कागज पूरे कर सकें।

इस अभियान के तहत आरटीओ विभाग विक्रम मालिकों को आई कार्ड भी प्रदान करेगा, जिससे सड़क पर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

यह अभियान देहरादून में सुरक्षित और व्यवस्थित परिवहन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।