
लोकेशन – रायवाला
ब्यूरो रिपोर्ट

शराब की दुकान के बाहर झगड़ा करने वाले युवकों ने एक बेकसूर युवक की कार को तोड़कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के दौरान कार में सवार दो युवक किसी तरह भागने में सफल रहे और अपनी जान बचाई।


जानकारी के अनुसार, पीड़ित शुभम खुराना और सोनू चिरंजीवी शराब की दुकान के पास अपनी कार से पहुंचे थे। तभी दर्जन भर से अधिक युवक झगड़ा करते हुए उनके पास आए और बदसलूकी करने लगे। युवकों से पीछा छुड़ाकर पीड़ित कार सहित शराब की दुकान पहुंचे। लौटकर देखा तो उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।



सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। झगड़ा करने वाले अधिकांश युवक मौके से भाग गए, लेकिन पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया।


कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि घटना की जांच जारी है। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है और उनकी बुलेट वाहन भी कब्जे में ली गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


यह घटना रायवाला में सार्वजनिक जगह पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की आवश्यकता को उजागर करती है।

