हल्द्वानी तहसील दिवस में जनसमस्याओं की गूंज, युवा नेता हेमन्त साहू ने अधिकारियों को दी चेतावनी

हल्द्वानी तहसील दिवस में जनसमस्याओं की गूंज, युवा नेता हेमन्त साहू ने अधिकारियों को दी चेतावनी

स्थान: हल्द्वानी

हल्द्वानी तहसील दिवस के दौरान आज जनता की समस्याएं खुलकर सामने आईं। युवा नेता हेमन्त साहू की अगुवाई में क्षेत्रवासियों ने प्रशासन के सामने कई प्रमुख मुद्दे रखे। इनमें राजेन्द्र राजपुरा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त नालियों का निर्माण, राजपुरा के सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने, सड़क निर्माण कार्यों में तेजी लाने और स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने जैसी मांगें शामिल रहीं।

हेमन्त साहू ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो वे लापरवाही करने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। उन्होंने कहा कि जनता वर्षों से मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रही है, लेकिन समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हो सका है।

इस दौरान राजेन्द्र वार्ड 12 की पार्षद प्रीति आर्या ने भी अपनी बात रखी और कहा कि पूर्व में दर्ज शिकायतों का गंभीरता से निराकरण नहीं किया जा रहा है, जिससे जनता में नाराजगी बढ़ रही है।

तहसील दिवस में युवा नेता सचिन राठौर, मयंक गोस्वामी और कमलेश आर्य भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक वे जनता के साथ संघर्ष जारी रखेंगे।