बाजपुर में राइस मिलरों के खिलाफ किसानों का हंगामा, भाकियू के नेतृत्व में घेराव

बाजपुर में राइस मिलरों के खिलाफ किसानों का हंगामा, भाकियू के नेतृत्व में घेराव

स्टेशन –बाजपुर

रिपोर्टर – भूपेंद्र सिंह पन्नू

बाजपुर (ऊधम सिंह नगर)। राइस मिलरों द्वारा किसानों का धान 126 खरीदने से इनकार किए जाने पर शनिवार को किसानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित किसानों ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड्डा के नेतृत्व में अनाज मंडी में आरएफसी कुमाऊं प्रभारी लता मिश्रा का घेराव किया और समस्या के तत्काल निस्तारण की मांग की।

करीब एक घंटे तक चली तीखी बहस और बैठक के बाद आखिरकार किसानों और राइस मिलरों के बीच समझौता हो सका। तय हुआ कि प्रति कुंतल धान पर 4 किलो की कटौती के साथ खरीद की जाएगी। इस सहमति के बाद किसानों ने विरोध समाप्त किया।

इस दौरान आरएफसी प्रभारी लता मिश्रा ने मीडिया से बात करने से साफ इनकार कर दिया। वहीं किसानों का कहना है कि यदि भविष्य में धान खरीद को लेकर कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। अनाज मंडी में बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।