समाजसेवी की शिकायत पर शासन हुआ सख्त, भीमताल ब्लॉक के सरकारी स्कूल की दयनीय स्थिति पर अधिकारियों को दिया नोटिस

समाजसेवी की शिकायत पर शासन हुआ सख्त, भीमताल ब्लॉक के सरकारी स्कूल की दयनीय स्थिति पर अधिकारियों को दिया नोटिस

भीमताल

समाजसेवी हेमंत गौनिया ने भीमताल ब्लॉक के ओखलाढूगा क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की जर्जर हालत को लेकर शासन स्तर पर गंभीरता से कदम उठाने की मांग की है।

शिकायत में बताया गया कि विद्यालय की दीवार भूस्खलन के कारण गिरने के कगार पर है, दीवारों में दरारें और प्लास्टर गिरने लगे हैं। इसी विद्यालय के संकुल स्तरीय मीटिंग हाल की भी हालत बेहद खराब है,

जो कभी भी गिरने का खतरा बना हुआ है। विद्यालय परिसर में पढ़ने वाले बच्चे और शिक्षक इस खतरनाक स्थिति से असुरक्षित हैं।

समाजसेवी हेमंत गौनिया ने यह शिकायत सीएम हेल्पलाइन, जिलाधिकारी नैनीताल, शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत, माननीय मुख्यमंत्री, सांसद नैनीताल श्री अजय भट्ट, एवं केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष श्री हेमंत द्विवेदी को लिखित एवं दूरभाष द्वारा भेजी।

शिकायत मिलते ही सांसद अजय भट्ट, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, शिक्षा मंत्री और केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष ने संबंधित विभागों को तत्काल जांच और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

शिक्षा विभाग और जिलाधिकारी कार्यालय को विद्यालय की मरम्मत और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आदेश जारी किए गए हैं।

यह कदम इस बात का प्रमाण है कि शासन शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा और बेहतर शिक्षा वातावरण बनाने को लेकर गंभीर है और बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।