
स्थान – बाजपुर
रिपोर्टर – भूपेंद्र सिंह पन्नू
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है।


गुरुवार को उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बाजपुर इंटर कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मतगणना स्थल पर मौजूद सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है, जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

सुरक्षा के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग, और निगरानी टीमें सक्रिय हैं।
चुनावी माहौल में जोश

बाजपुर क्षेत्र में मतगणना को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रशासन की सख्ती के बीच, लोग पूरे जोश के साथ अपने उम्मीदवारों की जीत के इंतज़ार में नजर आ रहे हैं।

