
स्थान- खटीमा जिला उधम सिंह नगर
रिपोर्ट- अशोक सरकार
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत सीमांत खटीमा विधानसभा क्षेत्र में आज प्रातः 8:00 बजे से मतगणना प्रक्रिया प्रारंभ हो गई।


मंडी समिति परिसर को मतगणना स्थल के रूप में चिन्हित किया गया था, जहाँ उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों की निगरानी में स्ट्रांग रूम खोला गया तथा मतदान पेटियों को मतगणना कक्ष में लाकर गणना शुरू की गई।


सुरक्षा व्यवस्था सख्त
मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रचुर संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रवेश एवं निकास मार्गों पर सघन चेकिंग की जा रही है।


मतगणना के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं।

घोषित विजेता – पहले चरण के परिणाम:
- बिलहरी चकरपुर ग्राम सभा – आशा बिष्ट (ग्राम प्रधान)
- कुटरी ग्राम सभा – दीपा देवी
- विगराबाग ग्राम सभा – कुलदीप सिंह
- गौहर पटिया ग्राम सभा – गीता ज्याला
- नौगवाँ नाथ ग्राम सभा – माया देवी

प्रशासन की टिप्पणी:
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) देवेश सासनी ने जानकारी दी कि मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समयपूर्व पूरे कर लिए गए थे।

अभी तक की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि मतगणना कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा।

