
आईसीसी ने महिला वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक झटका और इंग्लैंड के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अब वनडे क्रिकेट में नंबर-1 नहीं रहीं। इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने मंधाना को पीछे छोड़ते हुए वनडे की टॉप रैंकिंग पर कब्जा जमा लिया है।


दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में साइवर-ब्रंट ने 98 रनों की शानदार पारी खेली। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने ICC महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन अंकों के मामूली अंतर से मंधाना को पछाड़ दिया। यह उनके करियर में तीसरी बार है जब वे नंबर-1 पर पहुंची हैं। इससे पहले वे जुलाई 2023 से अप्रैल 2024 और फिर जून से दिसंबर 2024 तक इस स्थान पर काबिज रह चुकी हैं।

हालांकि, इंग्लैंड की टीम आखिरी मुकाबला 13 रन से हार गई और भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर नेट साइवर-ब्रंट का प्रदर्शन उन्हें रैंकिंग में शीर्ष पर ले गया।


हरमनप्रीत और जेमिमा की जबरदस्त वापसी
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने निर्णायक मुकाबले में 84 गेंदों पर 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिससे उन्हें रैंकिंग में 10 पायदान का फायदा मिला। अब वे 11वें स्थान पर आ गई हैं।

वहीं, युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स दो स्थान चढ़कर 13वें और विकेटकीपर ऋचा घोष नौ स्थान ऊपर चढ़कर 39वें नंबर पर पहुंच गई हैं। ऋचा की यह रैंकिंग उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ है, जिसमें उनके 516 अंक हैं।

आयरिश खिलाड़ियों ने भी मारी बाजी
ICC रैंकिंग में आयरलैंड की खिलाड़ियों को भी बढ़त मिली है। बेलफास्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई दो मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली ऑर्ला प्रेंडरगैस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 12 स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 22वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं गेंदबाजी में भी वे 10 स्थान ऊपर चढ़कर अब 33वें स्थान पर हैं। ऑर्ला अब ऑलराउंडर्स की टॉप-10 लिस्ट में भी शामिल हो चुकी हैं।


आयरलैंड की कप्तान गेबी लुईस एक स्थान ऊपर 17वें और एमी हंटर दो पायदान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर आ गई हैं।

कुल मिलाकर
ICC की इस ताजा रैंकिंग में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच टॉप रैंक को लेकर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जहां नेट साइवर-ब्रंट ने मंधाना से नंबर-1 का ताज छीन लिया, वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और अन्य बल्लेबाजों ने भी अपनी रैंकिंग को मजबूती दी है। आगामी सीरीज में यह मुकाबला और रोमांचक होने की उम्मीद है।

