
स्थान : रामनगर
रिपोर्टर : सलीम अहमद साहिल

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रामनगर के मतदान केंद्रों पर इस बार पहली बार वोट डालने वाले युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। 18 की उम्र पूरी करते ही वोटर कार्ड पाने वाले नवयुवक और युवतियां सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारों में सबसे आगे नजर आए।


मतदान केंद्रों पर चेहरे पर गर्व, आत्मविश्वास और हाथ में वोटर स्लिप—हर बूथ पर यह दृश्य आम था। पहली बार मतदान करने की अनुभूति युवाओं के लिए किसी उत्सव से कम नहीं रही। कुछ ने कहा, “आज हमने सच्चे नागरिक होने का फर्ज निभाया है,” तो कईयों ने अंगूठे पर लगी स्याही की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जागरूकता जताई।


युवाओं ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रत्याशियों की पृष्ठभूमि और वादों के बारे में जानकारी लेकर सोच-समझकर मतदान किया। कुछ युवा अपने माता-पिता के साथ पहली बार वोट डालने आए, तो कई दोस्तों के साथ इस ऐतिहासिक पल को साझा करते दिखे।

चुनाव आयोग की ओर से फर्स्ट टाइम वोटर्स के लिए विशेष मार्गदर्शन और रजिस्ट्रेशन में सुविधाएं भी दी गई थीं।

मतदान केंद्रों पर स्वयंसेवकों ने इन्हें सही बूथ तक पहुंचाने में मदद की।


इस मतदान ने यह साफ कर दिया कि नई पीढ़ी अब सिर्फ सोशल मीडिया या चर्चाओं तक सीमित नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मुख्यधारा में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

