हरिद्वार भगदड़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात, जताया दुख

हरिद्वार भगदड़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात, जताया दुख

स्थान : हरिद्वार

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बेड-टू-बेड जाकर घायलों का हालचाल जाना और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार अफवाह के कारण भगदड़ मची, जिससे यह दुखद हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सीएम धामी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों के लिए ₹2 लाख रुपये और घायलों के लिए ₹50,000 रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए और उन्हें हर जरूरी चिकित्सकीय सुविधा तुरंत मुहैया कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह बेहद दुखद घटना है। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और पूरी संवेदनशीलता से हरसंभव मदद की जाएगी।”

मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन को भीड़ प्रबंधन को लेकर सतर्क रहने और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।